Digestion And Absorption || Liver || यकृत ||In Hindi || Part -2


यह शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथी है Endoderm की भ्रूणीय परत से इसकी उत्पत्ति हुई है इसका वजन 1.2Kg से लेकर 1.5Kg मानव के यकृत के अंदर दो पालिया है Right Lobe ( बड़ा होता है ) & Left Lobe | दोनों लोब के बीच में Falciparum Ligament होता है Right Lobes के दो अन्य Lobe होते है a). Quadrate Lobe  b). Caudate Lobe

दायी बड़ी Lobe पाली के नीचे थैलिनुमा हरे रंग की रचना पाई जाती है जिसे पित्ताशय (Gall Blader) कहते है इसमें पित्त रस stored रहता है

पित्ताशय से पित्त वाहनी Cystic Duct निकलकर , यकृत वाहनी Hepatic Duct से जुडती है व् सामान्य पित्तवाहनी बनाती है (Common bile duct)

common bile duct + Pancreatic Duct = Hepato Pancratic Duct (यकृत अग्नाशय वाहनी)

यकृत अग्नाशय वाहनी ग्रहणी में खुलती है Bile रस का Ph -7.6 से 8.6 तक अग्नाशय रस का Ph -7.5 to 8 , दोनों ही मिलकर अम्लीय भोजन को क्षारीय बनाते है

Liver के अंदर अनेक यकृत पिंडक (लोब्यूल्स) पाए जाते है इसे लीवर की संरचात्मक व क्रियात्मक इकाई कहते है हिपेटिक लोब्यूल के अंदर विशेष प्रकार की कोशिकाए पायी जाती है इन्हें Hipatocyte कहते है हरेक हिपेटिक लोब्यूल को चारो तरफ से घेरे हुए तंतुमय ऊतक पाया जाता है इसे Glissons कहते है यह पित्त रस का श्रावण करती है (Bile Juice) यह आंगे चलकर पित्ताशय के अंदर स्टोर रहता है | यकृत कोशिकाओ के बीच बीच में शिरापात (Sinusoid) उपस्थित होते है शिरापात की भित्तियों  विशेष प्रकार के कोशिकाए Kupffer cells होती है यह पुरानी रक्त कणिकाओ का विखंडन करती है व पित्त वर्णको का निर्माण करती है ये Phagocytic cells होती है

Function of Lever-

1.       पित्तरस का श्रावण
2.       भ्रूणीय अवस्था में यकृत RBC का निर्माण करता है {Haemopoiesis}
3.       Glycogenesis-àGlucose------àGlycogen-------à(Store in Liver)
4.       Glycogenolysis-------àGlycogen-------àGlucose
5.       Gluconeogenesis-----à Amino Acid /Fatty Acid(वसीय अम्ल)------àGlucose
6.       Deamination------------à Amino एसिड को -------àNH3
7.       Urea Formation(Ornithine Cycle)यह लीवर में होते है और आउट किडनी से-------àNH3+Co2-------àयूरिया
8.       Heparin का संशलेष्ण--------à प्रति स्कन्दंन
9.       विटामिन A का संशलेष्ण --------àB(बीटा)-Carotene
10.    Liver Store----à विटामिन A, D, F, K, B12
11.    Prothrombin व Fibrinogen का संशलेष्ण (रुधिर का थक्का)
12.    Yolk (पीतक संश्लेषण)--à ज्यादातर पीतक यकृत में बनता है
13.    Storage of Minirals--à आयरन ,कोपर, जिंक,कोबाल्ट, Molybdenum (Good source of आयरन)
14.    Storage of Fat
15.    Albumin का संशलेष्ण
16.   Lymph निर्माण का स्थान

Comments

Popular posts from this blog

Harmons- Endocrine System

Digestion And Absorption in Hindi || Part -1 ||